
चेन्नइयन एफसी पर शानदार जीत से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने प्लेऑफ में जगह पक्की की
चेन्नई, 3 मार्च: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जब हाईलैंडर्स ने सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए आईएसएल 2024-25 मुकाबले में मेजबान चेन्नइयन एफसी को 3-0 से हरा दिया। हाईलैंडर्स की शानदार जीत में स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर नेस्ट अल्बियाच ने 7वें, विंगर जितिन एमएस ने 26वें और मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन अजारेई ने 38वें मिनट में गोल किए। अलाएद्दीन अजारेई को एक गोल करने और दो में असिस्ट देने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज, मरीना माचान्स की घर पर हार से स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल जरूर निराश होंगे। चेन्नइयन एफसी 23 मैचों में छह जीत, छह ड्रा और 11 हार से 24 अंक लेकर तालिका में दसवें से 11वें स्थान पर लुढ़क गई है। वहीं, स्पेनिश हेड कोच पेड्रो बेनाली की गैर मौजूदगी में हाईलैंडर्स की कमान संभल रहे सहायक कोच नौशाद मूसा शानदार जीत से निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 23 मैचों में नौ जीत, आठ ड्रा और छह हार से 35 अंक लेकर तालिका में छठे से पांचवें स्थान पर आ गई है।
मैच का पहला गोल 7वें मिनट में आया, जब स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर नेस्ट अल्बियाच ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। एक हवाई थ्रू-पास पर मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन अजारेई ने पहले टच पर अपने साथ बॉक्स के बाहर मौजूद नेस्टर को क्रॉस खिलाया, जिस पर स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर ने लगभग 20 गज की दूरी से करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि चेन्नइयन एफसी के गोलकीपर मोहम्मद नवाज अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए।
26वें मिनट में विंगर जितिन एमएस ने गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की शुरुआती बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। चेन्नइयन एफसी के बॉक्स के बाहर मोरोक्कन हमवतन मोहम्मद बेमाम्मेर और जतिन एमएस के साथ वन टच फुटबॉल खेलने के बाद अलाएद्दीन अजारेई ने छोटा-सा थ्रू-पास निकाला, जिस पर जितिन ने बॉक्स के अंदर घुसते ही करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर मोहम्मद नवाज ने अपने दाहिनी तरफ डाइव जरूर लगाई लेकिन बचाव नहीं कर पाए। यह इस सीजन में अलाएद्दीन का सातवां असिस्ट है।
38वें मिनट में मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन अजारेई ने अपना 21वां गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को तिगुना करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। अटैकिंग थर्ड में थ्रू-पास लेने के बाद जितिन बायीं तरफ से गेंद लेकर बॉक्स के अंदर घुस गए और फिर गेंद माइनस करके अलाएद्दीन तक पहुंचाई, जिस पर मोरोक्कन स्ट्राइकर ने पहला शॉट लगाया, जिसे इंग्लिश सेंटर-बैक व कप्तान रयान एडवर्ड्स ने ब्लॉक जरूर किया लेकिन रिबाउंड पर गेंद फिर से अलाएद्दीन के पास पहुंची और इस बार उन्होंने करारा लेफ्ट शॉट लगाकर गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर मोहम्मद नवाज के पास इस बार कोई मौका नहीं था।
तीन गोल से पिछड़ रही चेन्नइयन एफसी को 81वें मिनट में झटका लगा, जब उसके कप्तान व इंग्लिश सेंटर-बैक रयान एडवर्ड्स को दूसरा येलो कार्ड यानी रेड कार्ड दिखाकर रैफरी अश्विन ने मैदान से बाहर कर दिया। इसके बाद मेजबान टीम को शेष समय दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। एडवर्ड्स को पहला येलो कार्ड 45+2वें मिनट में दिखाया गया था।
पहले हाफ में दबदबा पूरी तरह से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का रहा, क्योंकि हाईलैंडर्स ने स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर नेस्ट अल्बियाच, विंगर जितिन एमएस और मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन अजारेई के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, हाईलैंडर्स 3-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण चेन्नइयन एफसी का 60 फीसदी रहा। मेजबान टीम की ओर से पांच प्रयास किए गए, जिनमें से तीन शॉट टारगेट पर रहे लेकिन गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 40 फीसदी कब्जा रखने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने ज्यादा प्रभावी एवं आक्रामक फुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए बार-बार हमले बोले। इस कारण हाईलैंडर्स ने 11 प्रयास किए, जिनमें से चार शॉट टारगेट पर रखे और तीन पर गोल दागे।
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 22वां मुकाबला था और आज, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने आठवीं बार जीत हासिल की है जबकि चेन्नइयन एफसी ने नौ मैच जीते हैं। पांच मुकाबले ड्रा रहे हैं। इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा बराबरी पर रहा, क्योंकि चेन्नइयन एफसी ने गुवाहाटी में 17 अक्टूबर को रिवर्स फिक्स्चर 3-2 से जीता था।